सोनाली मुर्गी फ्री रेंज फ़ार्मिंग और रखे जाने वाली सावधानियाँ

सोनाली मुर्गी फ्री रेंज फ़ार्मिंग कर मोटी कमाई किस तरह से करें, इस ब्लॉग पोस्ट मे बताएंगे, फ्री रेंज मे सोनाली मुर्गी पालन मे कुछ सावधानियाँ रखने की जरूरत होती है, इंडियन हैचरी से जुड़े फार्मर जो फ्री रेंज सोनाली मुर्गी फ़ार्मिंग कर रहे है, उनके अनुभव से इस ब्लॉग को लिखा गया है,

सोनाली मुर्गी फ्री रेंज फ़ार्मिंग के लिय जगह किस तरह का होना चाहिए?

सोनाली मुर्गी फ्री रेंज फ़ार्मिंग
indian hachery

फ्री रेंज मे सोनाली मुर्गी पालन करने के लिए एक सुरक्षित और हरे भरे जगह की जरूरत होती है,

सुरक्षित जगह

सोनाली मुर्गियाँ दूसरी देसी मुर्गियों की तरह घूम फिर कर चरना पसंद करती है,

मुर्गी चरते चरते फार्म से बहुत दूर तक चली जाती है।

आपको देखना है, मुर्गियाँ जितना दूर तक जाएगी, उतने जगहे तक जगह सुरक्षित है यां नहीं,

फ्री रेंज मे मुर्गी को खतरा किस किस से है

बाज़, चील, कौवा, चूहे, छछूंदर, गिदर, कुत्ते, बिली, साप, नेवला, और इंसानों से खतरा होता है।

मुर्गी के बच्चे का वजन जब तक 200-250 GM से कम होता है, बाज़, चील, कौवा, चूहे, छछूंदर और साप से ज्यादा खतरा होता है।

चूहे और छछूंदर अक्सर रात को मुर्गी के बच्चे को मार देते है,

इस लिय रात को रोशनी का इंतिजम कर के रखें,

एक से सात दिन चूजे को ब्रूडिंग करने के बाद फार्म के बाहर जल का घेरा बना कर रखें,

चूजे जब 250 ग्राम के ऊपर हो जाएं तभी पूरी तरह से फ्री रेंज मे छोड़ें,

फ्री रेंज मे छोड़ने पर ध्यान रखें सबसे ज्यादा खतरा कुत्ते से होता है,

अक्सर कुत्ते घात लगा कर मुर्गी को पकड़ते है, जी से आपको सावधान रहना है।

रात को बिली और गिदर से सावधान रहें, जे बड़ी मुर्गियों और छोटे बच्चों को भी मार देती है यां ले जाती है।

घनी जंगल झाड़ियों मे नेवले होने की संभावना जायद होती है। जो बड़ी मुर्गी और चूजे को मार देते है,

अगर मुर्गियाँ आपके आँखों से ओझल होती है, तो इंसान भी पकड़ लेते है,

इन सभी बातों का ध्यान रख कर फ्री रेंज मे मुर्गी पालन करें।

हरे भरे जगह किस तरह का हो

फ्री रेंज मे मुर्गी पालन करने वालों को फ्री रेंज का फ़ायदा तभी होगा, जब फ्री रेंज मे मुर्गी के खाने के लायक हरे भरे घास और पते हों, साधारण भासा मे समझने के लिय, बकरी जिस खास को खाती है, उसी तरह के घास और पते मुर्गियाँ भी खा लेती है,

सोनाली मुर्गी पालने मे लगने वाले फ़ीड

एक से सात दिन तक सोनाली मुर्गी के चूजे को ब्रूडिंग मे रखें, ब्रूडिंग बिल्कुल आम मुर्गी के बच्चों के जैसे ही बाजार का फ़ीड खिला कर करें,

सात दिन के बाद घर का बना फ़ीड भी खिला सकते है। मगर बाजार का फ़ीड 20 से 22 दिन तक खिलाने से चूजे का विकास बहुत अच्छा होता है और चूजे भी फ्री रेंज मे जाने के लिय तयार हो जाते है’

सोनाली मुर्गी फ्री रेंज मे जाने के बाद ध्यान रखें मुर्गियों का पेट भर रहा है यां नहीं,

जिसे जानने के लिय शाम मे मुर्गी को खाने के लिय फ़ीड दें, और देखिन मुर्गियाँ कितना फ़ीड खा रही है। जिसके आधार पर पता चल जाता है, मुर्गियों को फ्री रेंज मे कितना घास, पते, कीड़े, खाने के लिय मिल रहे है।

फ्री रेंज मे सोनाली मुर्गी को बड़ा होने मे 100 दिन लग सकते है, थोड़ा कम यां ज्यादा दिन भी लग सकते है, जे मुर्गी के खाने-पीने पर निर्भर करता है, की मुर्गी को कितना पौष्टिक आहार मिल रहा है,

फ्री रेंज मे सोनाली मुर्गी पालन से ज्यादा मुनाफा होता है, चाहे इस मे मुर्गी को बड़ा होने मे 20-25 दिन ज्यादा ही क्यों ना लगे,

फ्री रेंज मे मुर्गी को खिलाए जाने वाला फ़ीड बहुत कम कीमत वाले होते है। और मुर्गियाँ बाहर घास, पते, कीड़े, यदि भी खा लेती है,

जिस से कम फ़ीड लगता है,

फ्री रेंज मे मुर्गियाँ कम बीमार पड़ती है जिस से दवाई का खर्च भी कम होता है।

जो फार्मर को मुनाफे की तरफ ले कर जाते है।

ध्यान दें

शाम को मुर्गियों को दना देते रहे, चाहे फ्री रेंज मे मुर्गियों को कितना भी खाने को मिल रहा हो, मुर्गी का पेट ना भरने से कई सारी समसियाँ शुरू हो जाती है ।

जैसे मुर्गी का विकास रुक जाता है।

बीमारी से लड़ने की शक्ति कम हो जाती है, और मुर्गियाँ बीमार पड़ने लग जाती है,

मुर्गी का पेट ना भरने से एक दूसरे को नोचने लग जाती है

जो फार्मर को नुकसान की तरफ ले जाता है।

मुर्गी को फ्री रेंज मे अंडे के लिय पाले जाने मे रखे जाने वाली सावधानियाँ

सोनाली मुर्गी साल मे 270 से 280 अंडे देने की क्षमता रखती है मगर जब मुर्गी को फार्म के अंदर रख कर लेयर फ़ीड खिला कर पालते है, फ्री रेंज मे सोनाली मुर्गी अंडे देने की क्षमता कम हो जाती है,

जिसका कारण मुर्गी को फ्री रेंज मे सही पोषण तत्व वाले खाना नहीं मिलन होता है,

सोनाली मुर्गी से ज्यादा अंडे लेने के लिय दिन मे 40 से 50 ग्राम लेयर फ़ीड खिलना बहुत जरूरी हो जाता है। अंडे देने वाली सोनाली मुर्गी दिन मे 120 ग्राम से 150 ग्राम तक फ़ीड खा लेती है,

सोनाली मुर्गी के बच्चे लेने के लिय नीचे दिए लिंक पर Click करें।

इंडियन हैचरी मुर्गी और बत्तख के बच्चे उपलब्ध करवाती है

अगर आप मुर्गी यां बत्तख फ़ार्मिंग करने की सोच रहे और आपको अनुभव नहीं है मुर्गी बत्तख पालन का,

चिंता ना करें इंडियन हैचरी हर तरह से आपके साथ है,

मुर्गी बत्तख पालन की हर तरह की जानकारी हमारी हेल्प लाइन नंबर से प्राप्त कर सकते है,

जिस से आप और बेहतर तरीके से फ़ार्मिंग कर सकते है,

अगर अपके मन मे कोई सवाल यां पूछने की ईशा हो रही है तो आप कमेंट कर सकते है

यां contact पेज मे जा कर हमारे साथ संपर्क कर सकते है।

इस लेख के महत्वपूर्ण वाक्य, मुर्गी फ्री रेंज पालन और रखे जाने वाली सावधानियाँ

सोनाली मुर्गी फ्री रेंज फ़ार्मिंग के लिय जगह किस तरह का होना चाहिए?

फ्री रेंज मे मुर्गी को खतरा किस किस से है

सोनाली मुर्गी फ्री रेंज मे पालने मे लगने वाले फ़ीड

सोनाली मुर्गी को फ्री रेंज मे अंडे के लिय पाले जाने मे रखे जाने वाली सावधानियाँ

सोनाली मुर्गी के बच्चे

इंडियन हैचरी के हाल ही मे पब्लिश किए गए पोस्ट

Murgi aur battakh ke bacche buy karein

Leave a Comment