मुर्गी को मल्टीविटामिन ( multivitamin ) देना किउ जरूरी है?
multivitamin murgi palan for poultry,
फार्म मे पाले जाने वाली मुर्गियों के फ़ीड मे हर विटामिन मजूद नहीं होते,
जिससे मुर्गियों मे विटामिन की कमी हो जाने का जोखिम बना रहता है।
विटामिन के कमी से मुर्गियों का रोगप्रतिरोधक शक्ति कम जाता है, और ग्रोथ रुक जाता है।
और ऐसे हलात मे मुर्गियों मे बीमारी लगने का जोखिम बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
इस लिय मुर्गियों को पहले दिन से ही मल्टीविटामिन देना जरूरी हो जाता है।
मुर्गी को मल्टीविटामिन ( multivitamin ) देने के फायदे
पहले दिन से ही विटामिन देने से, चूजों का ग्रोथ अच्छा होता है, और साथ ही बीमारियों से भी बचे रहते है।
multivitamin murgi palan for poultry,
विटामिन मे खर्च की गई रकम चार गुना वापस मिलता है।
उद्धरण सोनाली मुर्गी 70 से 75 दिन मे एक किलो की हो जाती है।
अगर ब्रूडिंग सही से करने के साथ बाजार का बहतर फ़ीड और सही मेडिसन सही समय पर उपयोग करते है।
इंडियन हैचरी की टीम ने अलग अलग नतीजे निकाले अलग अलग प्रयोग करके
हमने कई प्रयोग किए उनमे से एक प्रयोग जे था बिना मल्टीविटामिन के मुर्गी पालन मे क्या परभाव पड़ता है।
70 दिन बाद हमने देखा
इस प्रयोग मे हमने पाया बिना मल्टीविटामिन वाली मुर्गियों मे रोगपरतिरोधक शक्ति बहुत कम थी, जिसके कारण कुछ मुर्गियाँ हमने खो दी, और ग्रोथ मे भी कमी थी।
प्रयोग के लिय हमने 20 – 20 मुर्गियाँ ली थी 70 दिन बाद विटामिन खाने वाली मुर्गियाँ 19 थी जिसका औसतन वजन 930 ग्राम था।
और बिना विटामिन खाने वाली मुर्गियाँ 17 थी जिसका औसतन वजन 820 था।
इस प्रयोग मे हमने पाया अगर 200 रुपए की विटामिन मुर्गियों पर खर्च करते है। तो वो 700 से 800 रुपए बचत मे जुड़ता है।
जैसे विटामिन खाने वाली मुर्गियाँ कम बीमार होती है और कम मरती है। और विटामिन खाने वाली मुर्गियाँ अगर 70 दिन मे 950 ग्राम की होती है। विटामिन ना खाने वाली मुर्गियाँ 77 दिन लेती है 950 ग्राम की होने मे।
मुर्गियों में विटामिन की कमी से होने वाली समस्याएँ।
Multivitamin की कमी से:-
- ग्रोथ में कमी
- पंख झड़ना
- मुर्गी का सुस्त हो जाना
- दस्त होना
- हजम शक्ति का कम हो जाना
- और कई सारियां बीमारियां लगने का जोखिम बना रहता है।
मल्टीविटामिन देने का सही तरीका। Multivitamin murgi palan
Multivitamin मुर्गी को पानी मिला कर दे सकते है। और फ़ीड में भी मिला कर दे सकते है।
फार्म मे मुर्गियों को Multivitamin देने का सही तरीका लगातार तीन दिन मुर्गी को मल्टीविटामिन दें। और अगले 2 से 3 दिन विटामिन देना बंद रखें।
फिर 3 दिन मुर्गी को विटामिन दें। और 2 से 3 दिन ना दें।
यही प्रक्रिया चलाते जाएं।
जे तकनीक बहुत कारगर है। जिससे मुर्गियां विटामिन की आदि भी नही होती और ख़र्चा भी कम होता है।
ध्यान दें चूजों के लिये
एक दिन के चूज़े ब्रूडिंग के समय, Multivitamin देने का सही समय दिन में माना जाता है इसका सबसे बड़ा कारण Multivitamin ठंडा होता है।
रात को तापमान का स्तर गिर जाता है, और अगर ऐसे समय चूज़े को Multivitamin दिया जाए तो चूज़े एक जगह जमा हो कर, एक दूसरे के ऊपर चढ़ते है जिसमे चूज़े दब जाने का जोखिम बना रहता है।
मुर्गियों को मल्टीविटामिन। देने में रखे जाने वाली सावधानियां।
- Multivitamin लेते समय हमेशा एक्सपरि डेट ( Exp. Date ) जरूर देख कर लें
- जरूरत से ज्यादा विटामिन न दें।
- मुर्गी को विटामिन दिन मे दें।
- मुर्गियाँ 2 से 3 घंटे मे खतम कर दें उतने पानी मे ही मिलाएं

सुझाव:
हमेशा एक ही कंपनी का विटामिन ना देते रहें,
हर 20 से 25 दिन के बाद मल्टीविटामिन का ब्रांड बदल के दें। इसका बहुत बड़ा फायदा होता है किउकी हर कंपनी मल्टीवाइटमन को अपने फॉर्मले से बनती है। जिसमे कुछ विटामिन ज्यादा और कुछ कम होते है ।
ब्रांड बदलने से पहले ब्रांड के विटामिन मे जिस विटामिन की कमी थी। दूसरे ब्रांड मे ज्यादा होने की संभावना होगी, जो मुर्गियों को सभी विटामिन सही से मिलने की संभावना ज्यादा हो जाती है।
Thank you