थर्मामीटर ( HTC ) मुर्गी फार्म मे रखना क्यों जरूरी है। Thermometer

मुर्गी फ़ार्मिंग को बेहतर तरीके से करने के लिय, मुर्गियों के सुभाव को जानने की जरूरत होती है। जिसमे समय लगता है, मुर्गियों के सुभाव को जल्दी जानने के लिय, थर्मामीटर ( Thermometer ) का उपयोग कर सकते है।

जो आपको मुर्गी के सुभाव को जानने मे सहयोग करेगा।

मुर्गी फार्म मे इस्तिमल कीय जाने वाला थर्मामीटर (Thermometer )

बाजार मे अनेक प्रकर के थर्मामीटर मिलते है। मगर मुर्गी फार्म मे इस्तिमल कीय जाने वाला थर्मामीटर HTC है,

HTC क्या है,

जिसमे नमी, तापमान को माप सकें और साथ ही समय भी देख सकते है,( Humidity temperature meter & digital Clock ) उसे HTC कहा जाता है।

बाज़ार मे दो तरह के HTC उपलब्ध है।

  • HTC 1
  • HTC 2

दोनों मे अंतर क्या है।

HTC1 मे सिर्फ मीटर के अंदर सेन्सर होता है,

Thermometer

HTC2 मे एक मीटर के अंदर और एक मीटर के बाहर सेन्सर होता है।

Humidity temperature meter & digital Clock

थर्मामीटर ( HTC Thermometer) मुर्गी फार्म मे किस तरह से जरूरी होता है।

मुर्गी फार्म मे पहले दिन से ही थर्मामीटर ( HTC ) की जरूरत पड़ती है, एक दिन के चूजे को जब ब्रूडिंग मे रखते है

थर्मामीटर ( HTC ) की बहुत जरूरत होती है। तापमान और नमी को मापने के लिय,

तापमान के कमी से चूजे एक जगह पर जमा होने लगते है, मुर्गी फ़ार्मिंग करने वालों को पता होना चाहिए कितने दिन के चूजे कितने तापमान मे रह सकते है,

थर्मामीटर की सहायता से मुर्गियों को समझने मे आसानी होती है।

सर्दी के मॉसम मे तापमान कितना राहत है, मुर्गी फ़ार्मिंग करने वालों को पता होना चाहिए, की वो कितने ज्यादा ठंड मे मुर्गियों को सही तापमान मे रख सकते है,

बीमार मुर्गी के इलाज मे भी थर्मामीटर बहुत जरूरी होता है,

थर्मामीटर ( HTC 2 ) से बीमार मुर्गी के शरीर के तापमान की जांच कर सकते है।

जिसके लिय htc2 बाहरी सेंसेर को मुर्गी जांग मे दबा कर देख सकते है।

अंडे से चूजे निकालने के लिय थर्मामीटर बहुत जरूरी होता है।

फार्मर अगर अपने फार्म के अंडों से मुर्गी के चूजे निकालना चाहे तो इनकुबटोर बना कर चूजे निकाल सकता है,

जिसके लिय भी थर्मामीटर की जरूरत होती है।

थर्मामीटर मुर्गी फार्म मे रखें

इंडियन हैचरी अपने फार्मर को हमेशा से सलाह देता है। फार्म मे थर्मामीटर बहुत जरूरी है। जे आपके अनुभव को बढ़ाता है, मुर्गी का वाहवार समझना आसान हो जाता है।

आज तक न्यूज ने बताया है

अधिकतर मुर्गियां एक साल में कम से कम 150 से 250 तक अंडे देती हैं

Leave a Comment