मुर्गी फ़ार्मिंग को बेहतर तरीके से करने के लिय, मुर्गियों के सुभाव को जानने की जरूरत होती है। जिसमे समय लगता है, मुर्गियों के सुभाव को जल्दी जानने के लिय, थर्मामीटर ( Thermometer ) का उपयोग कर सकते है।
जो आपको मुर्गी के सुभाव को जानने मे सहयोग करेगा।
मुर्गी फार्म मे इस्तिमल कीय जाने वाला थर्मामीटर (Thermometer )
बाजार मे अनेक प्रकर के थर्मामीटर मिलते है। मगर मुर्गी फार्म मे इस्तिमल कीय जाने वाला थर्मामीटर HTC है,
HTC क्या है,
जिसमे नमी, तापमान को माप सकें और साथ ही समय भी देख सकते है,( Humidity temperature meter & digital Clock ) उसे HTC कहा जाता है।
बाज़ार मे दो तरह के HTC उपलब्ध है।
- HTC 1
- HTC 2
दोनों मे अंतर क्या है।
HTC1 मे सिर्फ मीटर के अंदर सेन्सर होता है,

HTC2 मे एक मीटर के अंदर और एक मीटर के बाहर सेन्सर होता है।

थर्मामीटर ( HTC Thermometer) मुर्गी फार्म मे किस तरह से जरूरी होता है।
मुर्गी फार्म मे पहले दिन से ही थर्मामीटर ( HTC ) की जरूरत पड़ती है, एक दिन के चूजे को जब ब्रूडिंग मे रखते है।
थर्मामीटर ( HTC ) की बहुत जरूरत होती है। तापमान और नमी को मापने के लिय,
तापमान के कमी से चूजे एक जगह पर जमा होने लगते है, मुर्गी फ़ार्मिंग करने वालों को पता होना चाहिए कितने दिन के चूजे कितने तापमान मे रह सकते है,
थर्मामीटर की सहायता से मुर्गियों को समझने मे आसानी होती है।
सर्दी के मॉसम मे तापमान कितना राहत है, मुर्गी फ़ार्मिंग करने वालों को पता होना चाहिए, की वो कितने ज्यादा ठंड मे मुर्गियों को सही तापमान मे रख सकते है,
बीमार मुर्गी के इलाज मे भी थर्मामीटर बहुत जरूरी होता है,
थर्मामीटर ( HTC 2 ) से बीमार मुर्गी के शरीर के तापमान की जांच कर सकते है।
जिसके लिय htc2 बाहरी सेंसेर को मुर्गी जांग मे दबा कर देख सकते है।
अंडे से चूजे निकालने के लिय थर्मामीटर बहुत जरूरी होता है।
फार्मर अगर अपने फार्म के अंडों से मुर्गी के चूजे निकालना चाहे तो इनकुबटोर बना कर चूजे निकाल सकता है,
जिसके लिय भी थर्मामीटर की जरूरत होती है।
थर्मामीटर मुर्गी फार्म मे रखें
इंडियन हैचरी अपने फार्मर को हमेशा से सलाह देता है। फार्म मे थर्मामीटर बहुत जरूरी है। जे आपके अनुभव को बढ़ाता है, मुर्गी का वाहवार समझना आसान हो जाता है।
- Original sonali desi chicks farmingशुद्ध सोनाली मुर्गी के चूजे ( Original Sonali desi chicks ) की पहचान कैसे कर सकते है, और सोनाली मुर्गी फ़ार्मिंग से जुड़ी … Read more
- घर मे देसी मुर्गी पालन कैसे कर सकते है, और किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है।घर मे देसी मुर्गी पालन कर रहे है, तो जे पोस्ट आपके लिय है, इस पोस्ट मे हम बताएंगे, घर मे मुर्गी पालन … Read more
- Indian hatchery Barharwa me hai. मुर्गी पालने वालों के लिय बेहतरीन मोका।बरहरवा मे है इंडियन हैचरी ( Indian hatchery Barharwa me hai ) जहां सोनाली मुर्गी के चूजे, के साथ साथ देसी मुर्गी, कड़कनाथ … Read more
- kadaknath murgi palan karna chahiy yan nahiकड़कनाथ मुर्गी पालन करना चाहिय जां नहीं ( kadaknath murgi palan karna chahiy yan nahi ) इस लेख मे हम अपने अनुभव और … Read more
- सोनाली मुर्गी फार्म के अंदर पालने की पूरी जानकारीफार्म के अंदर सोनाली मुर्गी किस तरह से पालते है, कितनी जगह मे कितनी मुर्गियों को पाल सकते है, फ़ीड और दवा की … Read more
आज तक न्यूज ने बताया है
अधिकतर मुर्गियां एक साल में कम से कम 150 से 250 तक अंडे देती हैं