मुर्गी के चूज़े का पहला दिन
One Day Chiks managment.
एक दिन के चूज़े की देख रेख कैसे करें। अक्सर नए फार्मर को अनुभव नही होता कि एक दिन के चूज़े को कैसे रखें।
🐣 🐤 🐥 Chicks
जिसके कारण 24 घंटे में ही बहुत चूजों की मृत्यु हो जाती है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कैसे आप एक दिन के मुर्गी के चूज़ों को कैसे रखें।
- एक दिन के चूज़े को पालने की विधि।
- जरूरत से ज्यादा तापमान
- मुर्गी पालन शुरू करने से पहले की जानकारी
- मुर्गी के बच्चे खरिन्दे के लिये संपर्क करें
आपको इन समान की जरूरत पड़ेगी।
ड्रिंकर फीडर


फार्मिंग के लिये ड्रिंकर फीडर किसे कहते है?
ड्रिंकर उसे कहते है जिसमे मुर्गी, बत्तख़, पानी पीते है। और उसे फीडर कहते है, जिसमे मुर्गियां दाना खाती है।
और जानकारी के लिये Click करें
रूम हीटर (Room Heater)
रूम हीटर
छोटे बच्चे को 32℃ से 35℃ तापमान के बीच मे रखने की जरूरत होती है पहले सात दिन जिसके लिये आपको रूम हीटर की जरूरत पड़ेगी
और जानकारी के लिये Click करें
गुड़
जब चूज़े अंडे से निकलते है। उनके पेट मे तरल प्रोटीन होता है गुड़ का पानी पिलाने से चूज़ों के पेट मे जमा प्रोटीन जल्दी निकल जाता है
पेपर
एक दिन का चूज़ा नही जानता किस पदार्थ को खाना है और किसे नही। इस लिये पेपर के ऊपर चूज़ों को रख कर दाना देने की जरूरत होती है दो दिन तक
प्री स्टार्टर फीड (pre starter feed)
यह दाना सबसे उत्तम होता है। चूज़े के लिये और इसकी कीमत स्टार्टर और ग्रोवर दाने से ज्यादा होती है। और यह दान बारीक भी होता है। जो चूजे पहले 8 से 10 दिन तक खिलाया जाता है
और जानकारी के लिये Click करें
थर्मामीटर (HTC)
हवा में कितनी नामी है। और तापमान कितना है। देखने के लिये
लकड़ी का बुरादा, याँ धान का भूसा
जिसके ऊपर चूज़े को रखते है
लिवर टॉनिक
चूज़े को लिवर टॉनिक देना बहुत जरूरी होता है। लिवर टॉनिक देने से चूज़े का पाचन तंत्र अच्छा रहता है
और जानकारी के लिये Click करें
मल्टीविटामिन
जन्म से ही कुछ चूज़ों में विटामिन और खनिज की कमी होती है। जिसे पूरा करने में सहयोग करता है।
और जानकारी के लिये Click करें
मुर्गी के चूज़े लाने से पहले जे सभी समान आपको ले कर रखना है। और नीचे बुरादा याँ भूसा बिछा कर ऊपर पेपर बिछा देने है।
1एक दिन के चूज़े को पालने की विधि।

चूज़े फार्म में लाने से पहले फार्म की अच्छे से साफ-सफाई करें। अगर जमीन में नमी लगे तो चुना छिड़कें
ऊपर से लकड़ी का बुरादा बिछा दें। और उसके ऊपर पेपर बिछा बिछाएं।
पेपर पर चूज़ों को रखें।
पीने के लिये पानी मे गुड़ मिला कर ड्रिंकर में लगा दें।
ध्यान दे ड्रिंकर का साइज छोटा हो जिस में चूज़े गिर कर भीग न जाये।
और पेपर में फीड खाने को दें।
साथ ही फीडर में भी pre starter feed
फीड खाने को दें।
पेपर में फीड देने से चूजे जल्दी फीड खाना सिख जाते है।
और साथ ही फीडर में फीड देने से चूज़े फीडर में फीड खाना सीखते है।
गुड़ वाला पानी 3 से 4 घंटे तक रखे।
उसके बाद पीने के पानी मे मल्टीविटामिन मिला कर दें।
तापमान का आपको विशेष ध्यान रखना है। तापमान 32℃ से 35℃ तक रखे।
तापमान मापने के लिये आप htc का प्रयोग कर सकते है।
हवा में नमी ( Humidity ) ज्यादा यां कमी के कारण कभी कभी तापमान में अंतर रखने की जरूरत भी हो सकती है।
इसे समझने के लिये :-
चूज़ों को देखें अगर चूजे एक जगह जमा हो रहे है तो आपको समझ जाना चाहिये की तापमान को बढ़ाने की जरूरत है।
ऐसे हालत में आप Room Heater का इस्तिमाल कर।
तापमान को बढ़ा सकते है।
2जरूरत से ज्यादा तापमान:-
तापमान ज्यादा होने से चूज़े मुह खोल कर सास नेने लग जाते है और थके थके से नजर आते है। और साथ ही एक दूसरे से दूर जा कर बैठने लग जाते है।
इस तरह से आप मुर्गी के चूज़ों को पहले दिन अगर रखते है। तो आपके चूज़े स्वस्थ रहेंगे
इसे और समझने के लिये आप इस Video को देख सकते है।
आपके सवाल
अगर आपको वो जानकारी नही मिली जिसकी आप तलाश कर रहे है तो आप नीचे कमेंट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। हम कोशिश करेंगे जल्द आपके कॉमेंट का जबाब देने की।
एक से सात दिन तक चूज़े को पालने की विधि वीडियो देखें।
youtube video on indian hatchery
मुर्गी के चूज़े कैसे पालें? One Day Chicks
- Original sonali desi chicks farming
- घर मे देसी मुर्गी पालन कैसे कर सकते है, और किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है।
- Indian hatchery Barharwa me hai. मुर्गी पालने वालों के लिय बेहतरीन मोका।
- kadaknath murgi palan karna chahiy yan nahi
- सोनाली मुर्गी फार्म के अंदर पालने की पूरी जानकारी
Search contain.
One Day Chicks मुर्गी के चूज़े कैसे पालें?
Chicks की सही की सही देख-रेख ही आपको मुनाफे की तरफ ले कर जाएगा। अगर आपको चूज़े बीमार हो रहे है। यां ग्रोथ रुक गई है। तो indian hatchery से संपर्क कर सकते है। हम अपने 15 साल के अनुभव से आपका अहयोग करेंगे।
Jankari achi lagi hume